
तेज प्रताप के तलाक के बीच आया उनके इस जीजा का बयान, बोले- मेरी बात हो गई है और तेज अब...
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देकर ही मानेंगे। उन्होंने अदालत में तलाक की याचिका वापस न लेने का पक्का मन बना लिया है। बताया जा रहा था कि आगामी 29 नवंबर को व्यवहार अदालत में होने वाली सुनवाई से पहले तेज प्रताप अपनी याचिका वापस ले सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और तेज प्रताप के वकीलों ने भी ऐसी किसी बात की सूचना न होने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप की ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी वापस नहीं ली जाएगी। तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा की मानें तो उन्हें अभी तक याचिका वापस लेने संबंधी न कोई निर्देश दिया गया है और न ही जानकारी है। बीते 2 नवंबर को तेज प्रताप ने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
बता दें कि बीते 12 मई 2018 को बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ तेज प्रताप परिणय सूत्र में बंधे थे। शर्मा का कहना है कि वह आगामी 29 नवंबर को व्यवहार न्यायालय से याचिका स्वीकार करने की अपील करेंगे।
वहीं, तेज प्रताप के दूसरे वकील विवेकानंद मलिक ने कहा कि तलाक की याचिका पर सिरिश्तेदार की रिपोर्ट अभी अदालत को नहीं मिली है। इसके साथ यह भी देखना बाकी है कि याचिका के साथ संबंधित कागजात दाखिल किए गए हैं या नहीं। साथ ही क्या आवेदक हिंदू विवाह अधिनियम की धाराओं को पूरा करते हैं या नहीं।
वकील ने बताया कि तेज प्रताप की याचिका के मुताबिक ऐश्वर्या राय से शादी के बाद तेज प्रताप कई ढंग से प्रताड़ित थे। इसके बाद मजबूरन उन्होंने तलाक की याचिका दायर की। पिछले चार माह से तेज प्रताप अपनी पत्नी से दूर रह रहे हैं।
दावा किया गया है कि तेज प्रताप के रहन-सहन से पत्नी ऐश्वर्या का कोई मेल नहीं है। तेज को पसंद नहीं था कि ऐश्वर्या उनके राजनीतिक फैसलों में दबाव बनाएं। ऐश्वर्या पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वह परिवार के रीति-रिवाजों के मुताबिक नहीं चलना चाहतीं।
Published on:
27 Nov 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
