24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज प्रताप-ऐश्वर्या विवाद: सोशल मीडिया पर ट्रॉल हुए तेज प्रताप, यूजर्स ने जमकर लगाई फटकार

तेज प्रताप और पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच उपजे विवाद ने जहां लालू परिवार में घमासान मचा दिया है। वहीं, परिवार वालों के साथ ही लोग भी एश्वर्या के समर्थन में उतर आए हैं।

2 min read
Google source verification
Tej Pratap yadav

तेज प्रताप-एश्वर्या विवाद: सोशल मीडिया पर ट्रॉल हुए तेज प्रताप, यूजर्स ने जमकर लगाई फटकार

नई दिल्ली। तेज प्रताप और पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच उपजे विवाद ने जहां लालू परिवार में घमासान मचा दिया है। वहीं, परिवार वालों के साथ ही लोग भी एश्वर्या के समर्थन में उतर आए हैं। तेज प्रताप ने जहां सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट में तलाक की जिद पर अड़े रहने की बात कही, वहीं फेसबुक पर यूजर्स उनके विरोध में उतर आए और उन्‍हें समझाने में जुट गए। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने तलाक मुददे पर तेज प्रताप को जमकर लताड़ भी लगाई। आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम व राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने का फैसला किया है। तेज ने पटना की एक स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर पत्नी से अलगाव की गुहार लगाई है। तेज प्रताप ने अर्जी में पत्नी के साथ तालमेल न बैठने और तलाक के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

कश्मीर: आतंकवादियों ने पूर्व एसपीओ की हत्या की, पुलवामा से शव बरामद

सिद्धू फिर बनेंगे पाकिस्तान के मेहमान! इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पर बुलाया

वहीं, सोशल साइट फेसबुक पर तेज प्रताप यादव ने पोस्ट टूटे से फिर न जुटे, जुटे गांठ परि जाए..लिख कर अपने फैसले पर अडिग रहने का सदेश दिया था। उनकी इस पोस्ट पर एक्टिव यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया है। कुछ यूजर्स ने जहां उनको आड़े हाथों लिया है, वहीं कुछ ने उनके इस फैसले का गलत ठहराया है। ऐसे ही एक यूजर रिंटू यादव ने कहा कि सोना व सज्‍जन लाख बार टूटे बौर लाख बार जुटे।राहुल कुमार ने तेज प्रताप पर तंज कसते हुए लिखा है कि असली मर्द वो होता है जो अपनों में झुकता है।

भारत-पाक सेनाओं की एलओसी पर फ्लैग मीटिंग, दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली लक्ष्य

एक और यूजर अवधेश यादव लिखते हैं कि आपके इस गलत निर्णय से दो व्‍यक्ति नहीं, दो परिवार बिखर रहे हैं। इसके अलावा शुभम सौंडिक नाम के यूजर ने ईश्वर आपकी जोड़ी को सदा सलामत रखे लिखा है। चंद्रगुप्त मौर्य द्वितीय ने अपने कमेंट में रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय! लिख कर तेज प्रताप को समझाने का प्रयास किया है। आरिफ रिजवान ने आ अब लौट चलें... लिखकर उनके घर वापसी की बात कही


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग