1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद-मुंबई के बीच जनवरी से सरपट दौड़ेगी तेजस एक्‍सप्रेस

तेजस एक्‍सप्रेस देश की दूसरी निजी ट्रेन नई दिल्‍ली और लखनऊ के बीच चलती है पहली निजी ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी के जिम्‍मे है निजी ट्रेन का संचालन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Dec 24, 2019

tejas_express.jpg

नई दिल्ली। भारतीय रेल यात्रियों के लिए नया साल नई सौगात लेकर आने वाला है। देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन अगले साल जनवरी से अहमदाबाद और मुंबई के बीच दौड़ेगी। जनवरी महीने के मध्य से इसका ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।

बता दें कि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच चलाई जा रही है। इस प्राइवेट ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले आईआरसीटीसी ने अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का शेयड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से सुबह 6.40 बजे चलेगी और दोपहर 1.10 पर मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मुंबई से 3.40 बजे चलेगी और रात 9.55 पर अहमदाबाद पहुंचेगी। सफर के दौरान यह ट्रेन वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन और सूरत रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी।

इस प्राइवेट ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी यात्रियों को रिफंड देगा। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को खास सुविधाएं मिलती हैं। पढ़ने के लिए स्पेशल लाइट, अटेंडेंट बुलाने का कॉल बटन, कम्फर्टेबल सीट्स, स्लाइडिंग डोर, मॉड्यूलर बायोटॉलेट्स, सीसीटीवी कैमरे आदि सुविधाएं मिलती हैं। चोरी या डकैती पर सामान का 1 लाख रुपए का बीमा कवरेज मिलेगा।

IRCTC तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक यात्रियों को 25 लाख रुपए का यात्रा बीमा मुफ्त में देगा। यात्रा बीमा में यात्रा के दौरान चोरी या डकैती पर सामान पर 1 लाख रुपए का कवर मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग