
Telangana, Gujarat and Punjab PCC likely to undergo organisational changes soon
नई दिल्ली। कांग्रेस की स्थिति हर राज्य में खस्ताहाल है। इसी को देखते हुए पार्टी राज्यों में स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर नए कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश भी जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कई राज्यों के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करने जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी तेलंगाना, पंजाब और गुजरात में कमेटी प्रमुख को बदलने जा रही है।
मीडिया से बात करते हुए तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी मणिकम टैगोर ने बताया कि पार्टी ने तेलंगाना में पीसीसी बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है क्योंकि तेलंगाना पीसीसी उत्तम कुमार रेड्डी ने हाल के जीएचएमसी चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मणिकम ने आगे कहा कि पार्टी के प्रभारी, महासचिव सहित 160 कार्यकर्ताओं के साथ परामर्श किया गया है और इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी गई है। वहीं पंजाब राज्य इकाई के प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि किसानों और केंद्र द्वारा कृषि कानूनों के मुद्दे को हल करने के बाद राज्य में जिला समितियों के गठन के लिए तैयारी चल रही है।
तेलंगाना, पंजाब के अलावा गुजरात में भी पीसीसी प्रमुख को बदलने की तैयारी चल रही है। दरअसल, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने उप चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद नए अध्यक्ष की तलाश की जारी है।
बता दें, राष्ट्रीय स्तर पर नए कांग्रेस अध्यक्ष को बनाने की तैयारी भी जोर-शोर से हैं। शनिवार को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपे की बात कही है। हालांकि इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।
Published on:
20 Dec 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
