
आतंकी कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक
नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लश्कर-ए-मुस्तफा (Lashkar-E-Mustafa) का आतंकी कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक (Hidayatullah Malik) को जम्मू में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आतंकी उत्तर प्रदेश के नंबर वाली गाड़ी में सवार था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इस गाड़ी को रोका गया तो आतंकी ने पुलिस पर हमला बोल दिया। मगर समय रहते पुलिस ने इस खूंखार आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकी से गोला बारूद बरामद किया गया है और किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा था।
गौरतलब है कि आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक कश्मीर के शोपियां से जम्मू की ओर जा रहा था। गौरतलब है कि जम्मू पठानकोट हाइवे पर जिस जगह किसान प्रदर्शन कर रहे थे, उस से कुछ दूर विशाल मेगा मार्ट के पास पुलिस ने इस आतंकी को दबोचा। निजी वाहन को पुलिस ने एक विशेष सूचना पर कुंजवानी बाईपास पर रोक लिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी गिरफ्तार किया।
Published on:
06 Feb 2021 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
