12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुफिया एजेंसियों की चेतावनी, भारत में बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी

जैश-ए-मोहम्मद रच रहा है बड़ी साजिश मसूद अजहर का रिश्तेदार है भारत में घुसपैठ की फिराक में कई बड़ी वारदातों का जिम्मा सौंपा गया

2 min read
Google source verification
terrorist.jpg

सीमा पर सेना के सतर्क रहने से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की घुसपैठ में भले कमी आई हो। लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकी अपनी नापाक कोशिशों में लगे हुए हैं। पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्‍मद फिर से बड़ी साजिश रचने में लगा हुआ है। एक खुफिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

भारत में घुसपैठ की फिराक में मसूद अजहर का करीबी

रिपोर्ट में कहा गया है कि मसूद अजहर ने अपने एक नजदीकी को कश्मीर में भेजकर बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने का काम सौंपा है। इसका नाम ओसामा अजहर और इसे मसूद अजहर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इसे जैश-ए-मोहम्मद में सबसे एक्टिव माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार- जैश के कई आतंकी गिरोहों की जिम्मेदारी इसी के पास है।

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता रिमझिम मित्रा ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप

भारत में घुसपैठ के लिए खास तौर पर बुलाया गया

खुफिया सूत्रों की मानें तो बालाकोट में जहां भारतीय वायुसेना ने स्ट्राइक की थी, उस जगह की जिम्मेदारी भी ओसामा के पास ही थी। साथ ही मनशेरा के जैश के अड्डे का इंचार्ज भी यही है। रिपोर्ट के अनुसार- ओसामा इससे पहले अफगानिस्तान में सक्रिय था। साल 2018 में मसूद अजहर ने ओसामा को वापस बुलाया और भारत में घुसपैठ करने की जिम्मेदारी सौंपी।

मसूद पहले भी घुसपैठ के लिए भेज चुका है रिश्तेदारों को

रिपोर्ट्स के अनुसार- ओसामा, मसूद अजहर का कितना भरोसेमंद है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसे जैश के गढ़ बहावलपुर की उस्मान वैली वाले अड्‌डे की जिम्मेदारी भी दी गई है। बता दें, मसूद अजहर पहले भी अपने भरोसेमंद रिश्तेदारों को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए भेज चुका है। लेकिन भारतीय सेना उसका मुंह तोड़ जवाब देती रही है। सेना मसूद के भांजे और भतीजे को पहले ही मौत के घाट उतार चुकी है। उनकी मौत का बदला लेने के लिए भी मसूद कई आतंकियों को कश्मीर में भेज चुका है। लेकिन सेना ने अभी तक उसे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया।

आईएनएक्स मीडिया केस: पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ाई

सीमा पर मुस्तैद है सेना

खुफिया सूत्रों के हवाले से आई एक खबर के अनुसार- ओसामा सियालकोट सेक्टर के इलाके से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में है। हालांकि भारतीय सेना की सीमा पर मुस्तैदी इतनी जबर्दस्त है कि आतंकियों की घुसपैठ पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक न के बराबर ही हुई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग