31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर: शोपियां में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिंग भी की।

2 min read
Google source verification
File

File

श्रीनगर। रविवार को दिन निकलते ही आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे दिया। शोपियां में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता का समर्थन किया

पुलिस का एक जवान शहीद

खबरों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में शोपियां पुलिस स्टेशन पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। साथ ही फायरिंग भी की। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ग्रेनेड से पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद आतंकियों ने गोलीबारी की। गेट पर खड़े एक जवान इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी हालात में पुलिसकर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पुलिस के जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई है। इस हमले के बाद आतंकी पुलिस के जवान की सर्विस राइफल भी लेकर फरार हो गए। इलाके मेें सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। अभी ये नहीं पता पड़ पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी है।

आतंकी मसूद अजहर के समर्थन में उतरा चीन, कहा संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में नही है आम राय

दो आतंकी गिरफ्तार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से शुक्रवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक दानिश अहमद लोन और राजा इलियास मकरू आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। राज्य पुलिस ने इन दोनों के पास से काफी मात्रा में नकदी बरामद की है। इससे पहले गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद घाटी में अनंतनाग के गाजीगुंड में, श्रीनगर के नूरबाग में और बडगाम के पानजन में मुठभेड़ शुरू हुई। इन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ढेर कर दिए।