
File
श्रीनगर। रविवार को दिन निकलते ही आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे दिया। शोपियां में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।
पुलिस का एक जवान शहीद
खबरों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में शोपियां पुलिस स्टेशन पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। साथ ही फायरिंग भी की। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ग्रेनेड से पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद आतंकियों ने गोलीबारी की। गेट पर खड़े एक जवान इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी हालात में पुलिसकर्मी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पुलिस के जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई है। इस हमले के बाद आतंकी पुलिस के जवान की सर्विस राइफल भी लेकर फरार हो गए। इलाके मेें सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। अभी ये नहीं पता पड़ पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी है।
दो आतंकी गिरफ्तार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से शुक्रवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक दानिश अहमद लोन और राजा इलियास मकरू आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। राज्य पुलिस ने इन दोनों के पास से काफी मात्रा में नकदी बरामद की है। इससे पहले गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद घाटी में अनंतनाग के गाजीगुंड में, श्रीनगर के नूरबाग में और बडगाम के पानजन में मुठभेड़ शुरू हुई। इन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ढेर कर दिए।
Published on:
30 Sept 2018 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
