
भारतीय सेना ने सीमा पर दिया मुंहतोड़ जवाब तो अब पाक ने हाईवे पर IED धमाके लिए रची बड़ी साजिश
नई दिल्ली। आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान ने एकबार फिर से भारत की धरती को रक्तरंजित करने की बड़ी साजिश रची है। भारतीय सेना द्वारा रविवार को सीमा पर पाक की नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जबाब देने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एक बड़ी साजिश रची है। रविवार रात को सीमा पर हुए गोलीबारी के बाद भारतीय सेना द्वरा मुंहतोड़ जवाब देने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने आतंकियों का सहारा लेकर हाईवे पर IED धमाका कराने की साजिश रची है। पाकिस्तान हाईवे पर आतंकियो कि सहारे IED लगाकर बड़ा धमाका करने के फिराक में है।
खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद जारी किया गया अलर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) की जवाबी कार्रवाई से बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ-सांबा हाईवे पर अपने आतंकियों के जरिए IED प्लांट कराकर बड़े धमाके कराने की साजिश रची है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू क्षेत्र मे पड़ने वाले वाले सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर हमले के लिए भी आतंकी IED का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि रविवार को सीमा पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। रविवार को भारतीय सेना की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने रमह की भीख मांगी और बीएसफ से सीमा पर जवाबी कार्रवाई बंद करने की गुहार लगाई। बता दें कि भारत सरकार ने कहा था कि रमजान के पाक महीने में सीमा पर गोलीबारी नहीं की जाएगी। इसका फायदा उठाते हुए पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत शुरु कर दी थी।
Published on:
22 May 2018 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
