
कोरोना वायरस
नई दिल्ली। चीन ( China ) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप कहर बरपा रहा है। आलम यह है कि कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 पहुंच गई है।
जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। वहीं, इस जानलेवा वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है।
देश के दक्षिण राज्य केरल ( Kerala ) में कोरोना वायरस का तीसरे मामले की पुष्टी हुई है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ( Kerala Health Minister KK Shailaja ) ने सोमवार को इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है।
इसके साथ ही भारत ने चीन में फंसे अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। जबकि मालदीव और ताइवान समेत अन्य देशों ने भी बचाव के कदम उठाए हैं।
हालांकि पाकिस्तान ने वुहान से अपने नागरिकों को निकालने से साफ मना कर दिया है।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला गुरुवार को केरल के त्रिशूर में पाया गया था। यहां चीन के वुहान से स्वदेश लौटी एक छात्रा कोरोना से संक्रमित मिली थी।
फिलहाल उसको हॉस्पिटल में रखा गया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की बात कही है।
Updated on:
03 Feb 2020 01:39 pm
Published on:
03 Feb 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
