scriptThird Wave of Coronavirus has started from July 4 in India top Scientist dr vipin srivastava claims | देश में 4 जुलाई को ही कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक! टॉप वैज्ञानिक ने किया दावा | Patrika News

देश में 4 जुलाई को ही कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक! टॉप वैज्ञानिक ने किया दावा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 08:57:02 am

4 जुलाई को ही देश में आ चुकी है कोरोना वायरस की तीसरी लहर, हैदराबाद के टॉप वैज्ञानिक डॉ. विपिन श्रीवास्तव ने किया दावा, बोले- लापरवाही की तो चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

708.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की तीसरी लहर ( Third Wave ) को लेकर जो आशंका जताई जा रही थी उस लहर ने देश में दस्तक दे दी है। ये दावा है हैदराबाद के बड़े वैज्ञानिक का। जाने-माने भौतिक विज्ञानी डॉ विपिन श्रीवास्‍तव ( Dr Vipin Srivastava ) ने दावा किया है कि देश में 4 जुलाई को ही तीसरी लहर आ चुकी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.