
नई दिल्ली। एक बहुत ही अचंभित करने वाली घटना हाल ही में घटी जिसे देखने के बाद डॉक्टरों तक के होश उड़ गए। दरअसल हुआं यूं कि एक वृद्ध अकसर अपने पेट में दर्द को लेकर परेशान रहता था जिससे मुक्ति पाने के लिए उसने डॉक्टर से जांच करवाया। डॉक्टरों ने पेट की भली-भांति जांच के लिए उसे एक्स-रे करवाने का सलाह दिया लेकिन हैरानी तो उस वक्त हुई जब डॉक्टरों के हाथ एक्स-रे की रिपोर्ट आई।
एक्स-रे रिपोर्ट में ये साफ तौर पर दिख रहा था कि वृद्ध के पेट में एक गिलास है। डॉक्टर इस सवाल से परेशान थे कि आखिर किसी के पेट में इतना बड़ा गिलास जा कैसे सकता है? हालांकि बाद में एक प्राइवेट क्लीनिक में उसका ऑपरेशन कर प्लास्टिक के उस गिलास को बाहर निकाला गया। ये घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के जगतपुर तरवारा गांव का है जहां के रामनाथ तिवारी जो कि 75 वर्ष के है जो पिछले कई दिनों से अपने पेट में होने वाले दर्द से परेशान थे।
उन्होंने स्थानीय अस्पताल में अपना जांच करवाया था जहां उन्हें पेट दर्द को दूर करने के लिए दवाई मिली लेकिन उसके सेवन के बाद भी उनके दर्द में कोई फर्क नहीं पड़ा। दर्द से पीडि़त रामनाथ इसके बाद सदर असपताल में गए जहां डॉक्टरोंने उन्हें एक्स-रे करवाने का निर्देश दिया।
सदर अस्पताल के एक्स-रे करने वाले टेकनीशियन्स और चिकित्सक उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उन्होंने उसका रिपोर्ट देखा। दरअसल रिपोर्ट में ये शो हो रहा था कि उनके पेट में गिलास था।
सदर अस्पताल में इलाज संभव न हो पाने के कारण डाक्टरों ने रामनाथ को पीएमसीएच रेफर कर दिया जिसके तहत रामनाथ भगवान बाजार में ही स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में ऑपरेशन के लिए गया जहां ऑपरेशन के बाद उस प्लास्टिक के गिलास को बाहर निकाला गया। बाद में वृद्ध से इसका कारण पूछने पर वो बताता है कि वो बवासीर का मरीज है और इसके चलते खून को रोकने के लिए उसने गुदा में गिलास दबाने का प्रयास किया था और वो गिलास उसके पेट में चला गया।
Published on:
03 Mar 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
