
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे गंदे नाले जैसे दिखने वाले तलाब से पानी पी रहे हैं। सभी बच्चों के हाथ में पानी पीने के लिए कोई न कोई बर्तन है और वो उसी गंदे तलाब से पानी पी रहे हैं। वीडियो में जब बच्चों से पूछा जा रहा है कि क्या उनके स्कूल में पानी नहीं है, तो बच्चे एक ही सुर में मना करते हैं। फिर बच्चों से पूछा जाता है कि क्या वो यहीं इसी गंदी जगह आकर पानी पीते हैं? तो सभी बच्चे एक साथ हां बोलते हैं। फिर बच्चों से उनके स्कूल का नाम पूछा जाता है, तो सभी बच्चे एक साथ अपने स्कूल का नाम झारखंड के जरमुंडी प्रखंड के दलदली प्राथमिक विद्यालय बताते हैं।
खैर वीडियो देखकर ये भी लगता है कि इन बच्चों को ये भी बोलने के लिए सिखाया गया हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि सभी बच्चे एक साथ एक ही सुर में बोल रहे हैं। जो कि फेक सा दिख रहा है। हालांकि कुछ भी हो वीडियो में जिस तरह से बच्चे गंदा पानी पी रहे हैं, वो देखकर बहुत अजीब लग रहा है। हालांकि इस वीडियो को आए साल भर से ज्यादा हो चुका है। लेकिन ये वीडियो फिर से चलन में आ गया है। फेसबुक पर वायरल इस वीडियो को एक 'नमो एगेन 2019' में डाला गया है। जिसे काफी लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर 'इस को इतना भेजो की नरेंद्र मोदी जी के पास पहुंच जाए' दिया गया है।
बता दें कि ये वीडियो झारखंड के दुमका जिले का है। जहां सरकार ने लाखों प्रयास किए लेकिन शिक्षा विभाग की स्थिति अभी भी सुधरी नहीं है। यहां के अधिकारियों का मानना है कि इन विद्यालयों मे शौचालय नही है। वहीं कई विद्यालयों मे तो पानी के पीने की भी समस्या है। जैसे इस स्कूल के बच्चे प्यास लगने पर और आधी छुट्टी में बर्तन धोने के लिए सीधे पहाड़ी नदी (छोरिया) जाते है।
Published on:
19 Feb 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
