scriptइस बार स्वतंत्रता दिवस सबसे खास, लाल किले से पीएम मोदी के भाषणों का पूरी दुनिया को है इंतजार | This time Independence Day is most special whole world is waiting for PM Modi's speeches from Red Fort | Patrika News

इस बार स्वतंत्रता दिवस सबसे खास, लाल किले से पीएम मोदी के भाषणों का पूरी दुनिया को है इंतजार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2020 12:21:37 pm

Submitted by:

Dhirendra

लाल किले ( Red Fort ) से पीएम मोदी ( PM Modi ) के भाषणों पर कोरोना वायरस ( Coronavirus ) और चीन के साथ विवाद ( Border dispute with China ) का असर दिख सकता है।
लाल किले से पीएम कर सकते हैं जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) से धारा-370 ( Artcle-370 ) की समाप्ति और राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir Nirma की चर्चा।
बीजेपी ( BJP ) की फ्यूचर पॉलिटिक्स ( Future Politics ) के तहत समान आचार संहिता ( Union Civil Code ) पर आगे बढ़ने का संकेत दे सकते हैं पीएम मोदी।

Red fort modi

बीजेपी की फ्यूचर पॉलिटिक्स के तहत समान आचार संहिता पर आगे बढ़ने का संकेत दे सकते हैं पीएम मोदी।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) और चीन के साथ सीमा विवाद ( India-China Border Dispute ) को लेकर जारी तनाव के बीच देशवासी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) मनाएंगे। इसका असर इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले ( Red Fort ) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के संबोधन पर दिख सकता है। यही वजह है कि इस बार पीएम मोदी के भाषणों ( Modi Speeches ) पर पूरी दुनिया की नजर है।
खासतौर से चीन, पाकिस्तान और नेपाला के साथ संबंधों और अपने ऐतिहासिक फैसलों के बारे में लाल किले के प्राचीर से उनके संदेश पर टिकी है। फिलहाल संपूर्ण विश्व बिरादरी ( World Community ) अभी इस ऐतिहासिक पल को लेकर कयासबाजी में मशगूल है।
जानकारी के मुताबिक चीन के साथ विवाद और कोरोना संकट के दुष्प्रभाव से पार पाने के लिए में आत्मनिर्भर भारत ( Atmanirbhar Bharat ) की भावी कार्य योजना के साथ कुछ नए मिशन पर पीएम इस बार जोर दे सकते हैं।
Quit India movement : महात्मा गांधी ने 8 अगस्त को इस आंदोलन मुहिम छेड़ हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की नींव

सियासी और कूटनयिक जानकारों के एक गुट का कहना है कि प्रधानमंत्री का इस बार का स्वतंत्रता दिवस संबोधन पिछले संबोधनों से हटकर होगा। इसकी एक वजह कोरोना महामारी से उपजे हालात और पड़ोसी देशों से चल रहे तनावपूर्ण रिश्ते हैं। फिर भारत आत्मनिर्भरता के अपने एजेंडे के साथ पड़ोसियों के साथ अपनी नीति की परोक्ष रूप से समीक्षा भी कर रहा है।
इस बात की संभावना ज्यादा है कि अगला एक साल देश को भीतर और बाहर दोनों मोर्चों पर मजबूत करने का होगा। मोदी सरकार के एजेंडे में संसाधन और सुरक्षा दोनों टॉप एजेंडा ( Top Agenda ) में हो सकता है।
इसके अलावा बीजेपी की भावी राजनीति ( BJP Future Politics ) के लिए भी आने वाला साल महत्वपूर्ण होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में बीजेपी और संघ परिवार के दो बड़े एजेंडे कश्मीर से अनुच्छेद 370 ( Article-370 ) की समाप्ति और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ( Ram Mandir Nirman ) कार्य शुरू करने का काम किया है।
Kozhikode Plane Crash : Kargil War में इस फाइटर ने Pak के उड़ाए थे होश, इस वजह से IAF के खास पायलटों में थे शुमार

अब भाजपा के तीसरे बड़े मुद्दे समान नागरिक संहिता ( Union Civil Code ) की बारी है। बीजेपी नेताओं और देश की एक बड़ी आबादी को लगता है कि लाल किले की प्राचीर से भले ही प्रधानमंत्री के संबोधन में इसका जिक्र न हो लेकिन इस तरह के संकेत हो सकते हैं जिससे मौजूदा हालात में राष्ट्रीय एकता और अखंडता ( National Integrity ) की मजबूती की तरफ सरकार कदम बढ़ा सकती है।
इस तरह के बदलाव को लेकर बीजेपी एक बड़े नेता ने कहा है कि हमारा एजेंडा जो भी रहा हो लेकिन हम सभी काम संवैधानिक तरीके से और पूर्ण न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही कर रहे हैं। अभी तक के जो फैसले लिए गए हैं उनमें इन सब का पूरा पालन किया गया है।
ये बात दीगर है कि कांग्रेस की पिछली सरकारों ने इस बारे में न तो इच्छाशक्ति दिखाई और न ही संवैधानिक तरीके से काम करने की कोशिश की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो