21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलग रही है दुनिया, जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत-चीन में हजारों मौतें !

एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में हीट वेव से होने वाली मौत का आकंड़ा साल 2000 के मुकाबले 2018 में 54 % तक बढ़ चुका है। साल 2018 में हीट वेव के कारण 2 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। इनमें से ज्यादातर लोग भारत और चीन के थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 07, 2020

thousand Deaths in china and india due to heat waves

thousand Deaths in china and india due to heat waves

नई दिल्ली। भारत और चीन में जलवायु परिवर्तन की वजह से इन दोनो देशों में गर्मी ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। DW की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में हीट वेव से होने वाली मौत का आकंड़ा साल 2000 के मुकाबले 2018 में 54 % तक बढ़ चुका है। साल 2018 में हीट वेव के कारण 2 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। इनमें से ज्यादातर लोग भारत और चीन के थे।

मिसाल: रिद्धिमा आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य पर कर रही हैं काम

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हीट वेव की वजह से 31 हजार लोगों की मौत हुई है। जबकि चीन में ये आकड़ा 62 हजार के पार है। इसके अलावा बढ़ती गर्मी की वजह से बीते साल करीब 30 हजार 200 करोड़ काम के घंटे बर्बाद हुए हैं। भारत में हीट वेव की वजह से फसलों की भारी बर्बादी हुई।

Astrological Prediction: इस बार पड़ेगी भयंकर ठंड, कई सालों का टूटेगा रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन की वजह दुनिया की सबसे ठंडी जगह सर्बिया के तापमान में भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पहले इस गांव में पारा -67.8 डिग्री तक पहुंच जाता था लेकिन इस साल जून में यहां का तापमान -38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिसने लोगों को चौका दिया।

जलवायु परिवर्तन से जीते तो 2030 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में जुड़ेंगे 26 खरब डॉलर

इनके अलावा विश्व मौसम विज्ञान संगठन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले पाँच साल अब तक रिकॉर्ड में दर्ज सबसे गर्म साल रहे, यानी 2014 से 2019 के बीच रिकॉर्ड गर्मी रही। इस दौरान कार्बन डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन में बढ़ोतरी होने के कारण समुद्री जलस्तर में भी वृद्धि देखने को मिली है।