
आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी ढेर
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया। इलाके में अब सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों पर कछाल अग्रिम चौकी के आगे गश्त के दौरान छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें दो जवान मौके पर ही जख्मी हो गए थे।
200 आतंकी घुसपैठ की फिराक में
हाल ही घुसपैठ की खबर आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान से करीब 200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। सुरक्षा बलों को मिली रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड पर 200 आतंकवादी मौजूद है। ये सभी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। इन दहशतगर्दों को पाकिस्तान के बालाकोट ट्रेनिंग कैंप में पाकिस्तान सेना की 28 बलूच रेजिमेंट ट्रेनिंग दे रही है। जिन आतंकियों को पाकिस्तान सेना ट्रेनिंग दे रही है उनमें जैश ए मोहम्मद के 90, लश्कर के 90 और हिजबुल मुजाहिदीन के 20 आतंकी शामिल हैं। सभी आतंकी थर्मल जैकेट से लैस हैं। पाकिस्तान सेना ने चीन से अपने सैनिकों के लिए ये थर्मल जैकेट खरीदे थे लेकिन अब इसे आतंकियों को मुहैया करा दिया है। आतंकियों को IED ब्लास्ट की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खबर है कि आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने 11 नए लॉन्चिंग पैड तैयार किए हैं। इनके जरिए पाकिस्तान इन आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने का प्रयास करा रहा है। इन सभी आतंकियों को पाकिस्तान की खुफ़िया जेंसी ISI और पाक आर्मी ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से भेजने के लिए तैयार किया है।
Updated on:
10 Jun 2018 12:08 pm
Published on:
10 Jun 2018 09:15 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
