15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराकर को किसान नेता राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- ‘तीनों कानून वापस लो या मार दो गोली’

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि सरकार के पास दो ही रास्ते हैं या तो कानून वापस लेले या फिर हमें गोली मार दे  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 11, 2020

tikait.jpg

Rakesh Tikait

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग लेकर बैठे किसानों की हालत लगातार बिगड़ रही है। किसान पहले दिन से तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं और अब 12 दिसंबर को देशभर के टोल नाकाओं को फ्री करने की तैयारी में हैं। इनसब के बीच भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

किसान आंदोलन: अब एमएसपी पर नया बिल लाने की मांग, किसान बोले- केन्द्र ने माना कि नए कानून ट्रेडर्स के लिए

उन्होंने कहा है कि सरकार के पास आंदोलन खत्म करने के केवल दो रास्ते हैं। पहला रास्ता ये है कि सरकार कानून को वापस ले। अगर ये नहीं कर सकती तो दूसरा रास्ता ये है कि हमें गोली मार दे। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इसके अलावा कोई बीच का रास्ता नहीं लेकिन जब होगा तो उसके बारे में बता दिया जाएगा।

राकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने गाजीपुर बॉर्डर को सील किया हुआ है और ये सरकार द्वारा मांगों को मान लेने के बाद सबसे आखिर में ही खाली होगा। सरकार से समझौता होने के भी 4 घंटे बाद ही सड़क खाली कर देगें।

Farmer Protest : पंजाब के 50 हजार किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना

बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को किसान और तेज करने वाले हैं। किसान पहले दिन से तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी कोई बात नहीं मानी है। ऐसे में किसानों ने 12 दिसंबर को देशभर के टोल नाकाओं को फ्री करने की तैयारी में है।

किसान आंदोलन: 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान, सुबह 11 बजे से इतने बजे तक न निकलें घर से बाहर!

इसके अलावा 14 दिसंबर को देशभर में बीजेपी नेताओं के घेराव से लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की योजना भी बनाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कई किसान संगठनों ने 12 दिसंबर से दिल्ली की घेराबंदी बढाने की चेतावनी भी दे दी है।