नई दिल्लीPublished: May 24, 2021 10:04:51 am
Saurabh Sharma
तमिलनाडु के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं उपभोक्ता मामलों के प्रभारी आर सक्रपाणि ने उन दुकानदारों को चेतावनी दी है, जिन्होंने राज्य में टोटल लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की कीमतें बढ़ा दी हैं।
चेन्नई। लॉकडाउन दौरान मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ तमिलनाडु की सरकार सख्त रवैया अपना रही है। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। खासकर उन लोगों के खिलाफ, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के उदाम में इजाफा कर दिया है। तमिलनाडु के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं उपभोक्ता मामलों के प्रभारी आर सक्रपाणि ने उन दुकानदारों को चेतावनी दी है, जिन्होंने राज्य में टोटल लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि सरकार उन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने लॉकडाउन से पहले सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद की थी।