script‘कोरोना को हराना है’ जानिए घर हो या दफ्तर क्या करें और क्या न करें | 'To beat Corona' know what to do at home or office and what not to do | Patrika News
विविध भारत

‘कोरोना को हराना है’ जानिए घर हो या दफ्तर क्या करें और क्या न करें

HIGHLIGHTS:

कोरोना वायरस से खुद को कुछ आसान टिप्स अपनाकर सुरक्षित रख सकते हैं
ऑफिस हो या घर, छोटी-छोटी आदतों में बदलाव कर वायरस के खतरे से बच सकते हैं

नई दिल्लीMar 20, 2020 / 06:46 pm

Anil Kumar

How to protect from coronavirus

How to protect from coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है और इससे हर दिन सैंकड़ों की संख्या में लोगों की जान जा रही है। आलम ये है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक मरने वालों की संख्या 10 हजार पार कर गई है। जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.20 लाख को भी पार कर गई है।

भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 230 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4 की मौत हो चुकी है। लिहाजा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार और प्रशासन अलर्ट है। कई एहतियातन कदम उठा रही है।

इस बीच घर हो या दफ्तर, हम और आप खुद को इस वायरस के खतरे से निपटने या बचने के लिए कुछ जरूरी और छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख सकते हैं। जैसे खांसते वक्त क्या करें या फिर हाथ धोने का सही तरीका क्या है आदि। इस वीडियो में आप देखें और इसका पालन कर खुद के साथ दूसरों को भी इस वायरस के खतरे से बचाएं..

Home / Miscellenous India / ‘कोरोना को हराना है’ जानिए घर हो या दफ्तर क्या करें और क्या न करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो