
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को सुबह से भूख हड़ताल जारी।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में जहां किसानों का आंदोलन जारी है वहीं सरकार की ओर से लगातार किसानों को मनाने की कोशिश भी की जा रही है। इसी क्रम में आज हरियाणा के कुछ किसान नेता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान गृह मंत्री किसान आंदोलन को लेकर जारी ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नरेश यादव की अगुवाई में हरियाणा के किसान आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे, जिसमें ताजा कृषि कानूनों पर चर्चा की जाएगी।
किसानों को मनाने में जुटी सरकार
बता दें कि केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग राज्यों के किसानों से मुलाकात कर रही है। ताकि किसान आंदोलन का रास्ता साफ हो सके। इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तराखंड के किसानों से मुलाकात की थी, जिसमें किसानों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया था।
Updated on:
14 Dec 2020 12:05 pm
Published on:
14 Dec 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
