17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज अमित शाह से मिलेंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,  किसान आंदोलन पर करेंगे मंथन

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को सुबह से भूख हड़ताल जारी। एमएसपी को लेकर आज हरियाणा के किसान कृषि मंत्री से मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah narendra tomar

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को सुबह से भूख हड़ताल जारी।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में जहां किसानों का आंदोलन जारी है वहीं सरकार की ओर से लगातार किसानों को मनाने की कोशिश भी की जा रही है। इसी क्रम में आज हरियाणा के कुछ किसान नेता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान गृह मंत्री किसान आंदोलन को लेकर जारी ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।

Farmer Protest : समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे राकेश टिकैत, किसानों में फूट से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नरेश यादव की अगुवाई में हरियाणा के किसान आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे, जिसमें ताजा कृषि कानूनों पर चर्चा की जाएगी।

किसानों को मनाने में जुटी सरकार

बता दें कि केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग राज्यों के किसानों से मुलाकात कर रही है। ताकि किसान आंदोलन का रास्ता साफ हो सके। इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तराखंड के किसानों से मुलाकात की थी, जिसमें किसानों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया था।