15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने किया रो पैक्स फेरी और टर्मिनल का उद्घाटन, अब 4 घंटे में पूरा होगा सफर

  लोग घोघा से हजीरा तक का सफर जल मार्ग से केवल 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे। वर्तमान में सड़क मार्ग से सफर में 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

घोघा से हजीरा तक का सफर जल मार्ग से केवल 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे।

नई दिल्ली। गुजरात में सी-प्लेन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रो-पैक्स फेरी और टर्मिनल का उद्घाटन किया। शुक्रवार को सूरत के हजीरा बंदरगाह से भावनगर के घोघा बंदरगाह के बीच इसका ट्रायल किया गया था। आज इस सुविधा के शुरू होने के साथ लोग घोघा से हजीरा तक का सफर जल मार्ग से केवल चार घंटे में पूरा कर सकेंगे। अभी सड़क मार्ग से इस सफर में 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

World Youth Skill Day: युवाओं को PM Modi का संदेश, स्किल आपको दूसरों से अलग बनाता है, लगातार बदलाव जरूरी

दक्षिण गुजरात का प्रवेश द्वार

गुजरात के रो-पैक्स नौका सेवा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगी। यह घोघा और हजीरा के बीच की दूरी को 370 किलोमीटर से घटाकर 90 किलोमीटर कर देगा।

गुजरात के रो पैक्स फेरी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय शिपिंग मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में 6 नवंबर को इसका ट्रायल किया गया था। इस सेवा को पीएम मोदी के जलमार्गों को आर्थिक विकास के साथ एकीकृत करने की दृष्टि में बड़ा कदम माना जा रहा है।