15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाईवे पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ले जा रहे टैंकर्स से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि देश के नेशनल हाईवे पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) ले जाने वाले टैंकरों और कंटेनरों से टोल फीस नहीं ली जाएगी।

2 min read
Google source verification
oxygen_tanker.jpg

Toll tax will not be collected from tankers carrying liquid medical oxygen on National Highway

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की जान जा चुकी है। ऑक्सीजन की कमी से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने को लेकर राज्यों के साथ मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं अब केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक बड़ा फैसला किया गया है। दरअसल, मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश के नेशनल हाईवे पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) ले जाने वाले टैंकरों और कंटेनरों से टोल फीस नहीं ली जाएगी।

यह भी पढ़ें :- दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार का आभार जताया

मंत्रालय ने कहा है कि इन गाड़ियों को निर्बाध मार्ग प्रदान करने के लिए टोल प्लाज़ा में ऐसे वाहनों के लिए यूजर फी या टोल शुल्क में छूट देने का फैसला किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की वर्तमान अभूतपूर्व मांग को ध्यान में रखते हुए, LMO ले जाने वाले कंटेनर्स को अन्य आपातकालीन वाहनों जैसे कि एम्बुलेंस की तरह माना जाएगा। साथ ही मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया है कि यह फैसला अगले दो महीने या फिर अगले आदेश तक लागू रहेगा।

NHAI ने जारी किए निर्देश

NHAI के मुताबिक, फास्ट टैग (FASTag) के लागू होने के बाद टोल प्लाजा ज्यादा समय नहीं लगता, लेकिन अब एनएचआई पहले से ही ऐसे वाहनों को त्वरित और निर्बाध परिवहन के लिए उन्हें प्राथमिकता दे रहा है जो मेडिकल ऑक्सीजन ले जा रहे हैं। इस संबंध में NHAI ने अपने सभी अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स को सरकारी और निजी प्रयासों में मदद करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर में क्या है फर्क, जानिए

NHAI ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की भारी मांग, कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित रोगियों के जीवन को बचाने के लिए अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन समय पर पहुंचे इसलिए ये फैसला लिया है। NHAI के अनुसार, टोल प्लाजा पर इन टैंकरों को टोल फ्री करने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर मेडिकल ऑक्सीजन की तेजी से आवाजाही सुनिश्चित होगी।