29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम हुआ सुहावना, सैलानी ले रहे हैं दिलकश नजारों के मजे

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।

2 min read
Google source verification
हाथी की सवारी के लिए केरल के थक्कडी जाना होता

हाथी की सवारी के लिए केरल के थक्कडी जाना होता

देहरादून। पहाड़ी इलाकों में आसमानी आफत आई हुई है लेकिन झमाझम बरसात से शानदार मौसम देखने को मिल रहा है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम लुभावना हो रखा है। फॉगी मौसम की छटा देखते ही बन रही है। यहां पर लगातार बारिश रही हैं। मौसम देखने लायक हो गया है। नजरे सुहावने हो गए हैं। दिलकश नजारों को देख सैलानी भी काफी खुश हैं। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।

हिमाचल में गई कई की जान

हाड़ी इलाकों में कुदरत का कहर भी जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी में पार्वती घाटी में भीषण बरसात की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंडी इलाके के ही बनाला में जमीन धंसने की घटना हुई है जिस कारण जगह-जगह अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। रविवार देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। भारी बारिश की वजह से कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। शिमला और मंडी के सभी जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत की खबर हैं। भारी बारिश के चलते कई नेशनल हाईवे बंद हैं।

हिमाचल प्रदेश: कुदरती कहर ने ली 9 लोगों की जान, भारी बारिश के चलते कई नेशनल हाईवे और स्कूल बंद

कई रास्ते किए बंद

भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है। मलबा सड़कों पर आ गया है। जिससे सड़कें रूक गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (चंडीगढ़-मनाली एनएच) भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। लामगढ़ में भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मंडी के पास वाहनों की आवाजाही के लिए चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग -21 बंद कर दिया गया है। इसी तरह सोलन जिले में जबली के पास चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 अवरुद्ध है। हिंदुस्तान-तिब्बत रोड के कई पड़ावों पर भूस्खलन आने के चलते किन्नौर जिले में वाहनों की आवाजाही बंद है। सड़कों पर बड़ी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया था, हालांकि सभी प्रभावित जिलों में सड़कों की मरम्मती का काम तेजी से चल रहा है।