
नई दिल्ली। देश के प्रसिद्ध टीवी एंकर रोहित सरदाना का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है। कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था जिसके पॉजिटिव आने के बाद से वह कोविड-19 का इलाज ले रहे थे तथा होम आइसोलेशन में थे। तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें शुक्रवार शाम नोएड़ा के मेट्रो मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
उनकी मृत्यु की खबर पर राजदीप सरदेसाई, रवीश कुमार सहित मीडिया जगत से जु़ड़ी कई चर्चित हस्तियों ने शोक प्रकट किया। उनकी मृत्यु पर देश के गृहमंत्री अमित शाह तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाब नबी आजाद सहित कई राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया पर दुख प्रकट किया है।
ऑल इंडिया रेडियो से की थी कॅरियर की शुरूआत
रोहित सरदाना ने ऑल इंडिया रेडियो से अपना कॅरियर शुरू किया था। इसके बाद वह टीवी जगत में आए और आज तक के शो "दंगल" की एंकरिंग से उन्होंने प्रसिद्धी के नए शिखर छुए। उन्होंने अपनी एंकरिंग के लिए बेस्ट एंकर के एनटी अवॉर्ड, ईएनबीए अवॉर्ड सहित कई अन्य अवॉर्ड जीते। वर्ष 2018 में उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए।
Published on:
30 Apr 2021 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
