Twitter की बड़ी गलती, भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर को किया बाहर, लद्दाख को बताया चीन का हिस्सा
नई दिल्लीPublished: Jun 28, 2021 04:13:14 pm
ट्विटर ने फिर दिखाया भारत का गलत नक्शा, नवंबर 2020 में भी की थी बड़ी गलती


Twitter has shown the wrong map of India
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ( Twitter ) ने एक बार फिर बड़ी गलती है। दरअसल ट्विटर ने अपनी गलती को दोहराते हुए भारत के अहम हिस्से ना सिर्फ चीन में शामिल बताया है बल्कि एक हिस्से को भी देश से अलग कर दिया है। ट्विटर ने अपने वर्ल्ड मैप में भारत से जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) को अलग कर दिया है। इसके साथ ही लद्दाख ( Ladakh ) को चीन ( China ) का हिस्सा बता दिया है।