
अब Tweet करने के लिए देने होगा चार्ज, Paid Subscription Model लाने पर विचार कर रहा Twitter!
नई दिल्ली। दुनियाभर में लोगों के बीच सबसे प्रचलित माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ( Micro blogging site twitter ) अब अपनी पॉलिसी में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, रेवेन्यू लॉस ( Revenue loss )
के कारण ट्विटर सब्सक्रिप्शन मॉडल ( Subscription model ) का ऑप्शन को अपनाने जा रहा है। ट्विटर के संस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी ( Twitter CEO Jack Dorsey ) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। डोसी ने कहा कि रेवेन्यू लॉस की भरपाई करने के लिए कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल अपनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्विटर की आमदनी का मुख्य साधन विज्ञापन, जिसमें पिछले कुछ समय से काफी कमी महसूस की गई है। यही वजह है कि कंपनी कमाई के अन्य विकल्प तलाशने में जुटी है।
Subscription model पर कर सकती है टेस्ट
वहीं, विश्लेषकों की मानें तो ट्विटर ने पिछले कुछ दिनों में डेली एक्टिव यूजर (mDAU) में 186 मिलियन की बढ़त रिकॉर्ड की है। लेकिन बावजूद इसके रेवेन्यू में भारी गिरावट देखने को मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैक डोर्सी ने गुरुवार को बताया कि ‘ ट्विटर आने वाले दिनों में सब्सक्रिप्शन मॉडल का टेस्ट कर सकती है।' हालांकि यह अभी बहुत ही शुरुआती चरण में है। इसके साथ ही कंपनी इसको कब लॉंच करेगी, इसकी भी अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों कंपनी ने जॉब के लिए एक विज्ञापन शेयर किया था, जिसके वायरल होने के बाद यह साफ संकेत मिल गया था कि ट्विटर जल्द ही सब्सक्रिप्शन मॉडल पर विचार कर सकता है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों ट्विटर साइबर अटैक की जानकारी सामने आई थी। इस दौरान हैकर्स ने विश्व की जानी—मानी 130 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया था। जिन हस्तियों के अकाउंट हैक किए गए थे, उनमे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama), माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates), Amazon के सीईओ Jeff Bezos, अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ Elon Musk शामिल थी।
Updated on:
24 Jul 2020 05:46 pm
Published on:
24 Jul 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
