16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेक न्यूज से बचने के लिए ट्विटर कर रहा तैयारी, नई पहल के जरिए दूर होगी परेशानी

Highlights टि्वटर ने गलत सूचना से निपटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। समाज के बीच स्वस्थ्य सूचनाओं को प्रसार के लिए कई तरह के बदलाव किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
twitter

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले टि्वटर ने गलत सूचना से निपटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। उसने सोमवार को कई कदमों की घोषणा की। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बहुभाषी पहल की घोषणा के साथ जनभागीदारी के प्रति अपनी कटिबद्धता दोहराई है।

ये भी पढ़ें: बंगाल में 4 सांसद भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

टि्वटर ने एक बयान जारी कर कहा कि असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर कंपनी ने कई पहलों की घोषणा की है। इससे उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, नागरिकों, मीडिया और समाज के बीच स्वस्थ्य सूचनाओं को प्रसार हो सकेगा।

इन कदमों से चुनावों के बारे में विश्वसनीय सूचनाएं मिल सकेंगी। केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़ी जानकारी खोजने के लिए भागीदारी को बढ़ावा देने एक कस्टम इमोजी, चुनाव संबंधी गलत सूचना से निपटने के लिए प्री-बंक और डी-बंक श्रृंखला और आगामी चुनावों में भारतीय युवाओं के बीच जन-भागीदारी पर केंद्रित डेमोक्रेसी अड्डा शीर्षक से युवाओं के बीच चर्चा जैसी पहल शामिल की गई हैं। इन पहलों को छह भाषाओं-हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बांग्ला, असमी और मलयालम में डाला किया जाएगा।