नई दिल्लीPublished: Jun 16, 2021 06:52:59 pm
Anil Kumar
पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में डीआरडीओ द्वारा 250 बेड वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना के लिए 41.62 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का असर भले ही अब धीमा पड़ चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों द्वारा तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है।
ऐसे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर प्रबंध कर रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पताल के निर्माण की मंजूरी दे दी है। साथ ही इसके लिए बजट भी आवंटित कर दी है। इसका निर्माण पीएम केयर फंड से किया जाएगा।