30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

Ministry Of External Affairs में Coronavirus ने दी दस्तक दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को किया Home Quarantine

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

May 30, 2020

Two employee corona positive at MEA

विदेश मंत्रालय में दो कर्मचारियों को हुआ कोरोना

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 65 हजार के पार पहुंच चुकी है। इस बीच राजधानी दिल्ली ( Delhi ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। विदेश मंत्रालय ( Ministry Of external affairs ) तक कोरोना ने दस्तक दे दी है। विदेश मंत्रालय ( MEA ) के दो कर्मचारियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सूचना मिलने के बाद इन दोनों ही कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री के विधि शाखा में काम कर रहे एक अधिकारी और केंद्रीय यूरोप प्रभाग के एक परामर्श देने वाले कर्मी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। विदेश मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एयर इंडिया की दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस बुलाया, पीछे थी बड़ी वजह

इस बीच कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंत्रालय ने अपने सभी कर्मचारियों को संक्रमण के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही उनसे निर्धारित प्रोटोकॉल और एहतियाती उपाय का पालन करने के लिए कहा। पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद कानून विभाग और केंद्रीय यूरोप डिवीजन में सेनिटाइजेशन का काम भी कराया गया। वहीं, अन्य कर्मचारियों ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर रखा है।

आपको बात दें कि विदेश मंत्रालय की पहल के बाद ही वंदे भारत मिलशन के तहत दुनियाभर में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम चल रहा है। अब तक 50 हजार से ज्यादा विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।

मौसम को लेकर सामने आई बड़ी खबर, देश के 12 से ज्यादा राज्यों में बारिश देगी गर्मी से राहत

हालांकि इस बीच वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली से मॉस्को जाने वाली एक फ्लाइट को बीच रास्ते में ही वापस बुला लिया गया। इसके पीछे वजह थी फ्लाइट के पायलट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि। ये चूक एयर इंडिया के स्टाफ मेंबर की गलती से पॉजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव देखने की वजह से हुआ था। हालांकि समय रहते फ्लाइट को उज्बेकिस्तान से वापस बुला लिया गया था। विदेश विभाग ने 13 जून तक वंदे भारत मिशन के तहत 1 लाख भारतीयों को वापस लाने का लक्ष्य रखा है।