1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से दो छात्रों की मौत, 5 की हालत गंभीर

स्कूल की छत गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
accident in school

हैदराबाद में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से दो छात्रों की मौत, 5 की हालत गंभीर

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी हैदराबाद से आ रही है, जहां एक प्राइवेट स्कूल की छत गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, इस घटना में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हई, जब स्कूल परिसर में कुछ छात्र कराटे की क्लास के लिए पहुंचे थे।

कुकटपल्ली में हुआ यह भीषण हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा गुरुवार को दोपहर में हुई, जब हैदराबाद के कुकटपल्ली में स्थित एक निजी स्कूल में कुछ छात्र कराटे की क्लास के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक स्कूल की छत गिर गई, जिसमें कई छात्र दब गए। छत गिरते ही इलाके चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना प्रशासन को दी। वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया। इस हादसे में दो कक्षा 6 में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

वहीं, इस घटना को लेकर मधापुर डीसीपी ए. वेंकटेश्वर राव ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल परिसर में कराटे सीख रहे थे। इसी दौरान स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में स्कूल के बच्चे आ गए। फिलहाल, पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल हुए विद्यार्थियों को कुकटपल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रो कर काफी बुरा हाल है। इधर, पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग