26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमाणु क्षमता वाली के-4 मिसाइल का अंडरवाटर परीक्षण सफल, एंटी बैलेस्टिक मिसाइल सिस्टम को भेदने में सक्षम

मिसाइल के होंगे अभी और परीक्षण इसके बाद किया जाएगा पनडुब्बियों पर तैनात

2 min read
Google source verification
misile_1.jpg

भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल आंध्र प्रदेश के तट से 3500 किलोमीटर की मारक क्षमता रखती है। इस मिसाइल को नौसेना की स्वदेशी आईएनएस अरिहंत-श्रेणी की परमाणु-संचालित पनडुब्बी पर तैनात किया जाएगा।

सीएए मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केरल सरकार, राज्यपाल ने स्पष्टीकरण मांगा

और परीक्षण होंगे

मिसाइल के अभी और भी परीक्षण किए जाएंगे। उसके बाद ही इसे पनडुब्बियों पर तैनात किया जाएगा। फिलहाल नौसेना के पास आईएनएस अरिहंत ही एकमात्र ऐसी पनडुब्बी है, जो परमाणु क्षमता से लैस है।

स्वदेशी मिसाइलों में से एक

बता दें, इस सबमरीन (पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली) मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से तैयार किया गया है। मिसाइल का यह परीक्षण दिन में समुद्र के अंदर मौजूद प्लेटफॉर्म से किया गया। खास बात यह है कि के-4 पानी के नीचे चलने वाली मिसाइल है। यह उन दो स्वदेशी मिसाइलों में से एक है, जिन्हें समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। ऐसी ही अन्य पनडुब्बी बीओ-5 है, जो 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर मौजूद अपने लक्ष्य पर हमला सकती है।

प्रियंका गांधी बोलीं, भाजपा हार्दिक पटेल को लगातार परेशान कर रही

इसलिए कहते हैं बैलिस्टिक

जानकारों के अनुसार- जब किसी मिसाइल के साथ दिशा बताने वाला यंत्र लगाया जाता है, तो वह बैलिस्टिक मिसाइल बन जाती है। इस मिसाइल को जब छोड़ा जाता है या दागा जाता है तो यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण नियम के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य पर जाकर ही गिरती है। यह मिसाइलों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक लेजाने की क्षमता होती है।

गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह का आंतकियों के नाम लिखा पत्र मिला, होगी जांच

ये थी दुनिया की सबसे पहली बैलिस्टिक मिसाइल

दुनिया की बात करें, तो सबसे पहली बलैस्टिक मिसाइल नाजी जर्मनी ने 1930 से 1940 के मध्य में बनाई थी। जिसे रॉकेट वैज्ञानिक वेन्हेर्र वॉन ब्राउन की देखरेख में तैयार किया गया था। इसे ए4 नाम दिया गया था। इसे वी-2 रॉकेट के नाम से भी जाना जाता है। इसका परीक्षण 3 अक्तूबर 1942 को हुआ था।