scriptरेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान, रेलवे पर कोरोना का प्रभाव कहना अभी जल्दबाजी | Union Minister Piyush Goyal says its too early to predict covid impact on railways | Patrika News
विविध भारत

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान, रेलवे पर कोरोना का प्रभाव कहना अभी जल्दबाजी

Union Minister Piyush Goyal बोले- Railways पर नहीं Corona का असर
Corona के चलते दुनिया Economy के तनाव से गुजर रही है
Modi Govt ने Atmanirbhar Bharat पैकेज से बड़ी राहत दी है

Jun 05, 2020 / 10:41 am

धीरज शर्मा

Union Rail minister piyush goyal

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट ( coronavirus ) के चलते हर कोई इस महामारी से प्रभावित हुआ है। खासतौर पर उद्योग धंधों, नौकरियों हर क्षेत्र में इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। लेकिन केंद्रीय रेल ( Union Rail Minister ) और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) रेलवे पर कोरोना का कोई असर नहीं मानते।
उनका का कहना है कि COVID-19 के कारण गंभीर रूप से प्रभावित वैश्विक व्यापार को दोबारा उभरने में कुछ समय लगेगा। लेकिन जहां तक बात भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) की है तो कोरोना के चलते फिलहाल रेलवे पर कोई प्रभाव नहीं दिखता। रेलवे पर कोरोना के असर के बारे में कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल एक इंटरव्यू में हाल में मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। वहीं रेलवे (Indian Railway) पर कोरोना के प्रभाव को लेकर रेल मंत्री ने कहा, हमने अभी तक इसका को हिसाब नहीं लगाया है और हमें यह देखना होगा कि यह प्रभाव कब तक जारी रहता है।
उन्होंने कहा कि अब तक बुकिंग बहुत ज्यादा नहीं है। इसलिए, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वित्तीय प्रभाव की भविष्यवाणी करना अभी थोड़ा जल्दबाजी है।

लंबे समय से अटके मुद्दों को निपटाया
वहीं रेल मंत्री ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष को चुनौतियों को अवसर में बदलने वाला वर्ष बताया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कई लंबित मुद्दे थे, जिनको मोदी सरकार ने बखूबी निपटाया है।
इनमें कश्मीर के अनुच्छेद 370 और 35-A को निरस्त करना, तीन तालक कानून और नागरिकता संशोधन विधेयक प्रमुख रूप से शामिल हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे को हल किया, जो कि मील का पत्थर साबित हुआ।
आत्मनिर्भर भारत से विकास को मिलेगी गति
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया इस समय आर्थिक संकट से गुजर रही है। ऐसे में देश के आर्थिक विकास के लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया। 20 लाख करोड़ रुपए के इस पैकेज के जरिये ना सिर्फ फिर खड़े होंगे बल्कि अपने विकास को गति देने में भी अहम योगदान मिलेगा।

Home / Miscellenous India / रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान, रेलवे पर कोरोना का प्रभाव कहना अभी जल्दबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो