
किसानों का नेता वही रहेंगे जो सही समय पर सही फैसला लेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में किसान आंदोलन अप्रासंगिक हो जाएगा। यह भी संभव है कि किसान संघों के नेताओं की पकड़ अपने-अपने यूनियनों पर से कमजोर पड़ जाए।
नए नेता उभरकर आएंगे सामने
सेम प्रकाश ने बताया है कि अब किसानों के नए नेता उभरकर सामने आएंगे। ऐसे में पुराने किसान नेता यूनियनों पर कमान खो सकते हैं। किसानों का नेता वही बने रहेंगे जो सही समय पर सही फैसला लेंगे। पुराने नेताओं का पहले की तरह किसानों का नेता बने रहना भी मुश्किल होगा।
बता दें कि किसान आंदोलन 18वें दिन भी जारी है। किसान नेता दिल्ली बॉर्डर पर जुटने लगे हैं। गाजियाबाद-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से मार्च भी निकाला है। यूपी गेट पर भारी संख्या में किसान जमा हैं। किसान संघों के नेता अब कृषि कानूनों की वासी से कम कीमत पर अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं हैं।
Updated on:
13 Dec 2020 02:19 pm
Published on:
13 Dec 2020 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
