
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA ) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं से देश की राजनीति भूचाल की स्थिति है। इसका सीधा असर यह हुआ कि सोमवार को जामिया इलाके में शांति बहाली के बावजूद यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाले छात्र वहां से अपने घर जा रहे हैं।
कैंपस छोड़कर अपने घर जाने वाले छात्रों ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिसंक घटनाओं की वजह से कैंपस में असुरक्षा का माहौल घर कर गया है। जिस तरह रविवार को जामिया इलाके और कैंपस में बवाल हुआ उसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। प्रदर्शन की वजह से हालात अब ऐसे बन गए हैं कि छात्रों को कैंपस ही छोड़ना पड़ रहा है।
कैंपस से घर वापस जा रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लेकिन पुलिस के साथ उनका संघर्ष हो गया। पहले पत्थरबाजी हुई और उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बसों-बाइकों में आग लगा दी। जिसकी वजह से माहौल बिगड़ गया। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि क्योंकि छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी की गई थी इसी वजह से उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा।
हिंसा की ये घटनाएं इतनी व्यापक हो गई कि जामिया की लाइब्रेरी तोड़फोड़ कर दी गई। रविवार को प्रदर्शन के दौरान ही हालात को काबू में लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 50 छात्रों को हिरासत में ले लिया था। इसी के बाद पुलिस के लाठीचार्ज और छात्रों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन किया।
छात्रों का प्रदर्शन सुबह चार बजे तक चला जिसके बाद वह वापस लौटना शुरू हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से यूपी से दिल्ली जाने वाले रास्ते में फेरबदल किया गया था। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया था।
Updated on:
16 Dec 2019 02:27 pm
Published on:
16 Dec 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
