scriptUnlock – 3 : Owners of cinemas not willing to open theater with 25% seats, Metro is expected to reduce | Unlock – 3 : 25% सीटों के साथ थियेटर खोलने को तैयार नहीं सिनेमाघरों के मालिक, Metro के आसार भी कम | Patrika News

Unlock – 3 : 25% सीटों के साथ थियेटर खोलने को तैयार नहीं सिनेमाघरों के मालिक, Metro के आसार भी कम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2020 03:23:30 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

  • Ministry of Information and Broadcasting ने शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोलने का सुझाव दिया है।
  • Cinematographer’s 25 फीसदी सीटों के साथ थियेटर चालू करने के लिए तैयार नहीं।
  • अनलॉक - 3 के तहत Central Government कई और क्षेत्रों में छूट देने को तैयार।

Cinema Hall
Cinematographer’s 25 फीसदी सीटों के साथ थियेटर चालू करने के लिए तैयार नहीं।
नई दिल्ली। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ( Ministry of Information and Broadcasting ) ने गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) को पूरे देश में एक अगस्त से सिनेमाघरों ( Theaters ) को दोबारा खोलने की इजाजत देने की मांग की है। लेकिन सिनेमाघरों के संचालक ( Cinematographer’s ) मंत्रालय के इस सुझाव से सहमत नहीं है। इसलिए एक अगस्त से सिनेमाघर खुलने के आसार बहुत कम हैं। वैसे भी इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय को अंतिम फैसला लेना है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.