15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unlock 4.0: Metro के बाद अब चलेंगी 100 और नई ट्रेनें, Indian Railways कर रहा तैयारी

-अनलॉक 4 ( Unlock 4 ) में केंद्र सरकार ने मेट्रो सेवा ( Metro ) को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। -इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी छूट दी गई है। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) भी कई और ट्रेनों का संचालन कर सकता है। -त्योहारों के मद्देनजर रेलवे करीब 100 और नई ट्रेनें चालने की तैयारी कर रहा है। -बता दें कि फिलहाल सभी नियमित ट्रेनों पर रोक लगी हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Sep 01, 2020

Unlock 4 india indian railways 100 special trains will soon run

Unlock 4.0: Metro के बाद अब चलेंगी 100 और नई ट्रेनें, Indian Railway कर रहा तैयारी

नई दिल्‍ली।
अनलॉक 4 ( Unlock 4 ) में केंद्र सरकार ने मेट्रो सेवा ( Metro ) को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी छूट दी गई है। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) भी कई और ट्रेनों का संचालन कर सकता है। त्योहारों के मद्देनजर रेलवे करीब 100 और नई ट्रेनें चालने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि फिलहाल सभी नियमित ट्रेनों पर रोक लगी हुई है।

वहीं, केवल 230 स्पेशल ट्रेनों ( Special Trains ) का ही संचालन हो रहा है। यात्रियों की मांग को देखते हुए अब रेलवे अन्य 100 स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है। यह ट्रेनें इंटरस्‍टेट चलेंगी और इंफ्रास्‍टेट भी होंगी। हालांकि, इसके लिए रेल मंत्रालय ( Ministry of Railways ) को गृह मंत्रालय से अनुमति का इंतजार है।

September 1: Unlock 4 शुरू, जानें आज और अगले हफ्ते क्या-क्या खुलेगा

100 और नई ट्रेनों का संचालन
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, धीरे-धीरे हालात सामान्य होने के साथ ही चरणबद्ध तरीके से रेल सेवाएं शुरू होगी। यात्रियों की डिमांड और कोविड के हालात को देखते हुए ट्रेनें चलाई जाएगी। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के तहत सितंबर के दूसरे सप्ताह से मेट्रो रेल सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी। लेकिन, त्योहर के सीजन में रेलवे और 100 स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है।

22 मार्च से बंद हैं ट्रेनों का संचालन
आपको बता दें कि 22 मार्च को लॉकडाउन के साथ ही ट्रेनों का संचालन बंद है। इसके बाद जहां तहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। इसके बाद फिर अनलॉक में कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई।

Unlock 4: अनलॉक के चौथे चरण में Home Ministry की ओर जारी Guidelines के बारे में जानें सबकुछ

बंद होने से रेलवे को फटका
कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों के कारण रेलवे को करोड़ों का फटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च से 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए हैं, जिससे दौरान 2,727 करोड़ रुपये की रकम वापस की गई। रेलवे ने 25 मार्च से ही अपनी यात्री ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी थी।