scriptUS Election : अब सभी की नजर अहम राज्य फलोरिडा पर, ट्रंप की प्रतिष्ठा दांव पर | US Election : Now everyone's eyes on important state of Florida, Trump's reputation is at stake | Patrika News

US Election : अब सभी की नजर अहम राज्य फलोरिडा पर, ट्रंप की प्रतिष्ठा दांव पर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2020 08:26:39 am

Submitted by:

Dhirendra

फ्लोरिडा में जीत दोनों के लिए अहम।
अमरीका में इस बार बड़े पैमाने पर हुए हैं मतदान।

trump-biden

फ्लोरिडा में जीत दोनों के लिए अहम।

नई दिल्ली। अमरीका में मतगणना के बाद अब दुनिया के देशों की नजर चुनाव परिणाम पर है। कई राज्यों से मतगणना के रुझान आ गए हैं। खास बात यह है कि अभी तक 12 राज्यों में ट्रंप और 12 राज्यों में बिडेन चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन सियासी हार-जीत के लिहाज से अहम राज्य फ्लोरिडा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच मुकाबला कांटे की है। दोनों में से यहां कौन जीतेगा अभी कहना मुश्किल है। लेकिन अमरीकी राज्य कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा की हार-जीत को काफी अहम माना जाता है ।
US Election : मतगणना अंतिम चरण में, ट्रंप और बिडेन में कांटे की टक्कर

12-12 राज्यों में ट्रंप और बिडेन जीते चुनाव

अभी तक के चुनाव परिणामों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अरकंसास, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना, मिसिसिपी, अलबामा, दक्षिण कैरोलिना टेनिसी सहित 12 राज्यों में चुनाव जीत चुके हैं। जबकि प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रैट चैलेंजर जो बिडेन न्यूयॉर्क, वर्जीनिया, वर्मोंट इलिनोइस, मैरीलैंड और मैसाचुसेट्स पर कब्जा जमा चुके हैं। इस टाइम दोनों के लिए फ्लोरिडा जंग का मैदान बना हुआ है। ऐसा इसलिए कि यहां के परिणाम दोनों दावेदारों के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
बता दें कि इस बार अमरीकी चुनाव में मतदाता मतदान पिछले एक सदी में सबसे ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अमरीकी चुनाव आयोग के मुताबिक कोलोराडो, हवाई, मोंटाना, ओरेगन, टेक्सास और वाशिंगटन राज्य में मतदान 2016 के चुनावों में हमने जो देखा उससे कहीं अधिक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो