
चीन ने वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों को कोरोना वायरस संक्रमण सामने आने के बाद क्यों बदला।
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को लेकर अमरीका ने चीन के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है। अमरीका की एक जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से चीन के वुहान में इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जैविक रिसर्च जारी था। साल 2019 में जैविक शोध के दौरान कई शोधकर्ता बीमार हुए थे। उस समय चीन ने इस मामले को दबा दिया था।
बाद में वुहान से ही कोरोना वायरस संक्रमण दुनियाभर में फैला। अमरीका ने अपनी फैक्टशीट में बताया है कि चीन जैविक बम बनाने की योजना पर काम कर रहा था। इस योजना का खुलासा चीन ने नहीं किया। इसे अभी तक गुप्त रखा गया है।
WHO करे इसकी जांच
अमरीकी प्रशासन ने वुहान के दौरे पर पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की दस सदस्यीय टीम को इस मामले की जांच करने को कहा है। साथ ही इस पहलू पर भी ध्यान देने को कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का खुलासा होने के बाद चीन ने इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की साइट से कई जानवरों में पाए जाने वाले वायरस से जुड़ी फैक्टशीट को क्यों बदल दिया।
Updated on:
17 Jan 2021 10:27 am
Published on:
17 Jan 2021 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
