
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ( Congress leader Harish Rawat ) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है। हरीश रावत और उनके परिवार को गुरुवार को एयर एंबुलेंस द्वारा देहरादून से दिल्ली एम्स लाया गया। आपको बता दें कि हरीश रावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं, हरीश रावत के साथ उनके परिवार के चार लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की व्यस्तता के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को अचानक यहां एम्स पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्स परिसर में स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स में कोविड 19 की वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की। उन्होंने लोगों से कुछ सवाल पूछते हुए बातचीत की, मसलन आपने पहला डोज लिया या दूसरा? वैक्सीन लगवाने के दौरान कोई तकलीफ तो नहीं हुई? वैक्सीन लगवाने के बाद ठीक महसूस कर रहे हैं? लोगों ने भाजपा अध्यक्ष से एम्स में वैक्सीनेशन सुविधाओं की तारीफ की।
Updated on:
25 Mar 2021 06:42 pm
Published on:
25 Mar 2021 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
