20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड : कार दुर्घटना में लोक गायक कार्की समेत तीन की मौत, मुख्‍यमंत्री ने जताया दुख

एक सड़क दुर्घटना में उत्‍तराखंड के मशहूर लोकगायक पप्‍पू कार्की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोक कलाकार गंभीर रूप से घायल हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Jun 09, 2018

car accident

उत्तराखंड : कार दुर्घटना में लोक गायक कार्की समेत तीन की मौत, मुख्‍यमंत्री ने जताया दुख

देहरादून : शनिवार की सुबह उत्‍तराखंड के हैड़ाखान रोड पर एक कार पहाड़ी से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस दुर्घटना में उत्‍तराखंड के मशहूर लोकगायक पप्‍पू कार्की समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर गिर पड़ी गाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी सड़क हैड़ाखान रोड पर मुड़कुड़िया के पास से होकर एक कार जा रही थी। अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह पहाड़ी से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि इस गाड़ी में उत्तराखंड के प्रख्यात लोक गायक पप्पू कार्की भी यात्रा कर रहे थे। उनकी भी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

इलाके में गम का माहौल
बता दें कि लोक गायक पप्‍पू कार्की इस इलाके में काफी मशहूर थे। इस वजह से उनकी मौत की खबर जैसे ही लोगों को मिली, पूरा इलाका गमगीन हो गया। उनके साथ गोनियोरो गांव के 26 साल के राजेन्द्र गोनिया तथा 25 साल के पुष्कर गोनिया की भी मौत घटनास्‍थल पर ही हो गई। इस गाड़ी में उनके साथ दो और लोक कलाकार अजय आर्य व जुगल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां इनका इलाज चल रहा है।

कार्यक्रम से लौट रहे थे
खबर के अनुसार ये पांचों गोनियरों गांव में कार्यक्रम देकर लौट रहे थे। गोनियरो गांव में युवा महोत्‍सव में चल रही रामलीला में भाग लेने ये गए थे। सुबह करीब 3 बजे तक इन लोगों ने युवा महोत्सव का लुत्फ उठाया। इसके बाद वे हल्द्वानी जा रहे थे।

स्‍थानीय लोगों ने दी सूचना
इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर दी। हालांकि इसके बावजूद मौके पर एक घंटे तक एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंची। लोक गायक पप्पू कार्की कुमाऊं के काफी प्रसिद्ध गायक थे।

मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट कर इस कुमाऊंनी लोक गायक की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्‍होंने लिखा कि इस युवा लोक गायक की मौत की खबर सुनकर गहरा धक्का लगा है। वह ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और इस दुख की बेला में ईश्‍वर उनके परिजनों को सहने की शक्ति प्रदान करे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग