26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा, पुलिस ने बॉर्डर पर दुल्हन को बुलाकर कराए फेरे

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच एक शादी के पूरे देश में चर्चें चेक पोस्ट पर हुई यह शादी उत्तराखंड के विक्रम और नेहा की

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Apr 26, 2020

jk.jpg

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) की रोकथाम को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन ( Lockdown in India ) के बीच एक शादी के पूरे देश में चर्चें हैं।

चेक पोस्ट पर हुई यह शादी है उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के विक्रम और नेहा की। दरअसल, विक्रम बारात लेकर उत्तरखंड के काशीपुर पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसको बॉर्डर पर ही रोक लिया।

इस बीच दूल्हा पक्ष ने पुलिस को प्रशासन से मिली अनुमति दिखाई। इस पर पुलिस ने बारात को बॉर्डर पर ही रोक लिया और दुल्हन और उसके परिजनों को भी वहीं बुलवा लिया।

संघ प्रमुख भागवत की अपील— कोरोना से घबराएं नहीं, आत्मविश्वास से करें मुकाबला

इस बीच पुलिस ने एक पंडित की व्यवस्था कर दी और दूल्हा-दुल्हन की शादी करा दी। इसके बाद दुल्हन को बॉर्डर से ही ससुराल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि थाना मूंडापांडे निवासी विक्रम सिंह और बरखेड़ा पांडे गांव निवासी नेहा की शादी रविवार को होनी तय हुई थी।

शादी के दिन यानी रविवार को विक्रम अपनी बहन के साथ शादी करने काशीपुर पहुंच गया। तभी पुलिस ने उनको चेकपोस्ट पर रोक लिया व पास दिखाने को कहा।

दूल्हा पक्ष ने तो पास दिखा दिया, लेकिन दुल्हन पक्ष के पास प्रशासन से मिली अनुमति नहीं थी।

कोरोना नेगेटिव निकलते तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद, क्राइम ब्रांच के सामने पेशी संभव

घंटी बजते ही 91 साल के पूर्व विधायक ने उठाया फोन, आवाज आई...मैं पीएम मोदी बोल रहा हूं

इस पर पुलिस ने दुल्हन पक्ष को भी चेकपोस्ट पर ही बुला लिया और पंडित को बुलाकार दूल्हा-दुल्हन की फेेरे करा दिए।

शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। दोनों पक्षों से ही कुल मिलकार पांच लोग शादी समारोह में शामिल हुए।