scriptVaccinated passengers do not need RT-PCR report for domestic travel, government is considering | कोरोना वैक्सीन लगवाने पर घरेलू यात्रा के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी नहीं, सरकार कर रही विचार | Patrika News

कोरोना वैक्सीन लगवाने पर घरेलू यात्रा के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी नहीं, सरकार कर रही विचार

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 09:26:54 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नागरिक उड्डयन (MoCA) मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया “जो कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित कई मंत्रालयों और संबंधित विभागों की एक संयुक्त टीम RT-PCR टेस्ट के बिना हवाई यात्रा की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय लेने के लिए चर्चा कर रही है।

airoplane.jpg
Vaccinated passengers do not need RT-PCR report for domestic travel, government is considering

नई दिल्ली। कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। जहां एक ओर टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ तेजी के साथ टीकाकरण को भी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना हो या फिर मास्क पहनने जैसे उपाय को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.