23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का पाकिस्तान को कड़ा संदेश- भारत हमला नहीं करता, लेकिन संप्रभुता से समझौता नहीं

पाकिस्तान को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक बार फिर दिया करारा जवाब उकसावों के बावजूद भारत ने आज तक किसी पर हमला नहीं किया अगर हमारी संप्रभुता पर बात आएगी तो हम शांत नहीं बैठेंगे

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 06, 2019

d2.png

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से अंट शंट बयानबाजी पर उतरे पाकिस्तान को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक बार फिर करारा जवाब दिया है।

वेंकैया नायडू ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उकसावों के प्रयासों के बावजूद भारत ने आज तक किसी पर हमला नहीं किया।

लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम कुछ भी हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी संप्रभुता पर बात आएगी तो हम शांत नहीं बैठेंगे।

AAP विधायक अलका लांबा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दूसरी बार पाकिस्तान पर निशाना साधा है।

इससे पहले उन्होंने विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ अब केवल पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर ही बातचीत होगी।

नायडू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है औ अब इस पर बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम शांतिप्रिय लोग हैं, इसलिए युद्ध नहीं चाहते।

चंद्रयान 2: लैंडिंग के समय में बेहद अहम होंगी आखिरी 15 मिनट, देशभर में शुरू हुआ दुआओं की सिलसिला

तिहाड़ जेल में कुछ ऐसे कटी पूर्व वित्त मंत्री की पहली रात, चिदंबरम को दी गईं ये सुविधाएं

उप राष्ट्रपति नायडू ने कहा था कि पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि हम शांतिप्रिय लोेग हैं। इसलिए अपने सभी पड़ोसियों से मधुर संबंध चाहते है, बशर्ते हमें परेशान न किया जाए।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील मसले पर उप राष्ट्रपति का बयान अपने आप में बड़े मायने रखता है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर को लेकर देश और बाहर का माहौल अभी गर्म है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग