scriptVersatile Actor Ranveer Singh Become king of bollywood in 10 years | Ranveer Singh: एक्टिंग और एनर्जी से 10 वर्षों में बॉलीवुड पर छा गया 'गली बॉय' | Patrika News

Ranveer Singh: एक्टिंग और एनर्जी से 10 वर्षों में बॉलीवुड पर छा गया 'गली बॉय'

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2020 06:05:05 pm

  • Ranveer Singh ने महज 10 वर्षों में बॉलीवुड में बनाई अपनी एक अलग पहचान
  • 2010 में बैंड बाजा बारात से लेकर गली बॉय तक रणवीर ने अभिनय से जीता करोड़ों का दिल
  • 6 साल चले प्रेम संबंधों के बाद 2018 में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से की शादी

Bollywood Actor Ranveer Singh
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह
नई दिल्ली। बॉलीवुड ( Bollywood ) में यूं तो कई कलाकार आए और बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई। लेकिन कुछ अभिनेताओं ने ना सिर्फ अभिनय किया बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों में अलग पहचान भी बनाई है। ऐसे ही अभिनेताओं में शुमार है रणवीर सिंह ( Raveer Singh )। फिल्मी बैकग्राउंड के ना होने के बाद भी रणवीर सिंह ने कम समय में बॉलीवुड में एक अलग मुकाम बना लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.