श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेएसडीएमए) ने श्रीनगर में आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एडीएमए) के सीनियर कंसल्टेंट वीके दत्ता के अनुसार इस समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया। इसमें लोगों को आपदा से बचने के गुर सिखाए जाएंगे। गौरतलब है कि 2014 में कश्मीर में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। इसमें सैकड़ों लोग मारे गए। इस दौरान राहत और आपदा कार्य के लिए युद्धस्तर काम किया गया। इसे देखते हुए सरकार यहां पर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है।