
विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपनी छवि धूमिल करने के आरोप में मंगलवार को एक मुकदमा दायर कराया है। उन्होंने मानहानि का मुकदमा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज कराया है। हाल ही में केजरीवाल और सिसोदिया ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता पर हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया था।
माफी न मांगने पर कराया मुकदमा दर्ज
इससे पहले भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया को एक कानूनी नोटिस भेजा था। कानूनी नोटिस भेजकर उन्होंने दोनों से एक सप्ताह के अंदर माफी मांगने को कहा था। ऐसा नहीं करने के बाद विपक्ष के नेता ने पटियाला हाउस कोर्ट में सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फंसाना चाहते हैं केजरीवाल
विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल हत्या की कथित साजिश में उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। हकीकत यह है कि 4 मई को थप्पड़कांड से पहले अरविंद केजरीवाल ने जन संपर्क अधिकारी से अपने वाहन के आसपास मौजूद सुरक्षा घेरे को हटाने का निर्देश दिया था। ये बात सीएम केजरीवाल के निर्देश वाले रोजनामचे में दर्ज हैं।
राज का खुलासा होने पर लगाया आरोप
भाजपा नेता का कहना है कि इस बयान का आप को चुनावी फायदा नहीं मिला। मैंने, इसका खुलासा 4 मई को ट्वीट में कर दिया था। इसलिए केजरीवाल यह कह रहे हैं कि उनका पीएसओ भाजपा को रिपोर्ट करता है। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने वालों में गुप्ता भी शामिल हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक पंजाबी चैनल को दिए साक्षात्कार में इंदिरा गांधी की तहर खुद की हत्या का जिक्र किया था।
Updated on:
04 Jun 2019 03:39 pm
Published on:
04 Jun 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
