24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: इस बार सितंबर में टूट सकता है गर्मी का रिकॉर्ड, बारिश की उम्मीद कम

आईएमडी के मुताबिक सितंबर में बारिश होने की उम्मीद न के बराबर है। इस बार सितंबर अगस्त से भी ज्यादा गर्म बीत रहा है।

2 min read
Google source verification
sep.jpg

आईएमडी के मुताबिक सितंबर में बारिश होने की उम्मीद न के बराबर है।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में इस बार गर्मी सितंबर माह में भी रिकॉर्ड तोड़ने पर उतारू है। इस बार देश की राजधानी में सितंबर में भी अप्रैल-मई जैसी गर्मी पड़ रही है। गर्मी और उमस का आलम यह है कि यह सभी रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है। पिछले 19 दिनों से गर्मी अगस्त से भी ज्यादा है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक हफ्ते तक गर्मी का कहर कम नहीं होने वाला है। दिन का तापमान 36 से 37 डिग्री तक बना रह सकता है। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था।

Weather Forecast : मॉनसून की वापसी शुरू, दिल्ली सहित उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी से बढ़ी परेशानी

23 और 24 को हो सकती है बूंदाबांदी

आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बावजूद तापमान में गिरावट होने की उम्मीद न के बराबर है।

जानकारी के मुताबिक बीते 10 सालों में 2015 में सितंबर पूरे महीने का औसत अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री रहा था। 2015 में सितंबर की शुरुआत काफी गर्म हुई थी। लेकिन 23 सितंबर से तापमान में कमी होना शुरू हो गई थी। लेकिन इस बार आगामी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत की उम्मीद न के बराबर है।

J P Nadda : पीएम मोदी ने देश को वोट बैंक के दुष्चक्र से बाहर निकाला, विकास की राजनीति की

वेदर ट्रेंड

अभी तक के मौसम के ट्रेंड के मुताबिक सितंबर का औसत अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री तक रहता है। 2019 में सितंबर का औसत अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा था। जबकि 2018 में यह महज 32.7 डिग्री, 2017 में 34.5, 2016 में 35 डिग्री, 2014 में 34.7 डिग्री, 2013 में 35.2 डिग्री, 2012 में 34.2 डिग्री और 2011 में 33.9 डिग्री औसत अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था।

सबसे कम बारिश

इस बार अभी तक सितंबर में केवल 20.9 मिलीमीटर की बारिश हुई है। विगत 10 सालों में यह सबसे कम बारिश है। इससे पहले 2015 में 21.8 एमएम बारिश हुई थी। जबकि 2012 में 55.2 एमएम बारिश हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग