
नई दिल्ली। मानसून का असर ( Weather forecast ) देश के तकरीबन हर इलाके में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो पूरे सप्ताह मानसून ऐसे ही सक्रिय रहेगा। खास तौर पर मध्य भारत में इस सप्ताह अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं 30 जुलाई को देश के 18 राज्यों में अच्छी बारिश ( Heavy Rainfall ) का अनुमान है। इनमें मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों हर जगह बदरा बरसेंगे।
आपको बता दें दि अब तक देशभर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई राज्यों में बुरा हाल है। खास तौर पर बिहार और असम में लोगों की जीना मुहाल हो गया है। बिहार जहां 127 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं असम में अब तक 90 लोगों जान जा चुकी है।
आज इन राज्यों में अच्छी बारिश के आसार
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक 30 जुलाई के देश के जिन राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं उनमें गोवा, उत्तरी तटीय कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्से, मराठवाड़ा, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना में एक या दो जगहों पर भारी बारिश और ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है।
वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों, असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
गुजरात में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के कई जिलों में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां सोमवार शाम से लेकर मंगलवार तक मानसून मेहरबान रहेगा।
गुजरात के अहमदाबाद, आनंद, भरूच, भावनगर, बोटाड, छोटा उदयपुर, गांधीनगर,जामनगर, कच्छ, खेड़ा, महेसाणा, मारवी, नर्मदा जिले में कुछ स्थानों पर गरज, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं नवसारी, पाटन, राजकोट, प्तसूरत, सुरेंद्रनगर, तापी, वड़ोदरा और वलसाड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।
सोमवार को देश के सबसे ज्यादा बारिश वाले शहर
स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था, पिछले हफ्ते देश के कई इलाकों में मानसून का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। केरल और तटीय कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मुंबई को प्रचलित भारी मानसून वर्षा ने जमकर भिगोया और कई इलाके जलमग्न हो गए।
1 जून से 29 जुलाई तक बारिश का आंकड़ा
देश में 1 जून से 29 जुलाई के बीच बारिश का आंकड़ा 18 फीसदी से घटकर 13 फीसदी पर आ गया। एक सप्ताह में 5 फीसदी की गिरावट अच्छी बारिश का प्रमाण है। इस अवधि में भारत में कुल 368.9 मिमी बारिश हुई है जबकि इस दौरान औसत बारिश का आंकड़ा है 424.1 मिमी।
Updated on:
30 Jul 2019 09:37 am
Published on:
30 Jul 2019 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
