18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: बिहार के कई जिलों में Heavy Rainfall और वज्रपात का अलर्ट, दिल्ली एनसीआर में सताएगी उमस

Weather Forecast Bihar में अगले 72 घंटे तक Heavy Rainfall का अलर्ट वज्रपात के चलते 5 लोगों की हुई मौत, चार सारण में एक नवादा में गई जान Delhi NCR में अभी तीन से चार दिन करना होगा Rain का इंतजार

2 min read
Google source verification
Heavy Rainfall Alert in Bihar

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update ) लगातार बदल रहा है। कई राज्यों में मानसून ( Monsoon in India ) की जोरदार दस्तक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। असम ( Flood in Assam ) से लेकर बिहार ( rain in bihar ) तक भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) और बाढ़ के कारण बुरा हाल है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक बिहार में अगले 72 घंटे में जोरदार बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट ( Lightning Alert ) जारी किया गया है।

बिहार में मंगलवार को हुई बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार सारण के बताए जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन तक बारिश का इंतजार करना होगा।

अनलॉक-2 से पहले पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा ऐलान, जानें राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कही बातें

तीन जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अभी आसमानी आफत का खतरा बना हुआ है। यहां पर तीन जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। ऐसे में राज्य के अधिकांश जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है। वहीं, इसका असर दिखने भी लगा है।

अब तक सामान्य से 92 फीसदी ज्यादा बारिश
मंगलवार को अपराह्न के बाद बिहार में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें चार लोग सारण तथा एक नवादा के हैं। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दरअसल बिहार में अब तक सामान्य से 92 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।

अनलॉक-2 में कल से खुलने जा रहे हैं ये दुकानें, जानें किन पर जारी है पाबंदियां

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का करना होगा इंतजार
वहीं दिल्ली-एनसीआर में अब भी लोग अच्छी बारिश का इंतजार ही कर रहे हैं। बादल आते हैं, तेज हवाएं चलती हैं, लेकिन बूंदा-बांदी के बाद उमस बढ़ रही है।

IMD के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि उसके बाद बारिश में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है, खासकर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में। मालूम हो कि कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया था। दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। दिल्ली के आस पास कई इलाकों में बारिश भी हुई।