
हिमाचल प्रदेश में जोरदार बर्फबारी
नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( Weather Forecast ) एक बार फिर बदल चुका है। बारिश ( Rainfall ) के साथ-साथ कई इलाकों में शीतलहर ( Cold waves ) चलने लगी है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। भारती मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो उत्तर भारत समेत देश के 10 से ज्यादा राज्यों में 9-10 जनवरी को अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आपको बता दें कि उत्तर भारत में सर्दी ने लोगों को परेशान किया है, पिछले कुछ दिनों से समूचे उत्तर भारत में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली थी लेकिन बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली।
देश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश और ओले गिरे हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई है और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी में बारिश के साथ सर्द हवाओं का पहरा
देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके साथ ही सर्द हवाओं ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
गुरुवार सुबह दिल्ली का तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं, यूपी के कई जिलों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश-बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं, जिससे फिर से हाड़ कंपाने वाली सर्दी की वापसी हो सकती है।
बिहार में शीतलहर
उधर बिहार में भी शीतलहर जारी है, जिसे देखते हुए पटना के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बिहार में भी बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।
हिमाचल में 800 से ज्यादा सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित किया है। जोरदार हिमापत के चलते सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं। पुलिस ने अब तक 43 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है।
बर्फबारी के चलते 2 हजार से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर बंद है। जिससे बिजली सप्लाई पर सीधा असर पड़ा है।
मनाली में माइनस 9 पर पहुंचा पारा
पर्यटन स्थल मनाली में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के चलते यहां पारा माइनस 9 डिग्री पर पहुंच गया है।
Updated on:
09 Jan 2020 02:05 pm
Published on:
09 Jan 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
