scriptWeather Forecast: गर्मी के Red Alert के बीच यहां आंधी-तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश | weather forecast imd alert for heavy rain red alert of heatwave update | Patrika News
विविध भारत

Weather Forecast: गर्मी के Red Alert के बीच यहां आंधी-तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश

-Weather Forecast: कोरोना ( Coronavirus ) संकट के बीच आज से नौतपा ( Nautapa 2020 ) की शुरूआत हो चुकी है।-दिल्ली ( Delhi Weather Update ) में रविवार को तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्‍तर प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच चुका है।-मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने भयंकर गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट ( Red Alert for Heat Wave ) जारी किया है।-कई राज्यों में आंधी तूफान और भारी बारिश ( Heavy Rain ) भी होगी, जो गर्मी से थोड़ी राहत दे सकती है।

नई दिल्लीMay 25, 2020 / 10:07 am

Naveen

weather forecast imd alert for heavy rain red alert of heatwave update

IMD Alert: गर्मी के रेड अलर्ट के बीच यहां आंधी-तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली।
Weather forecast कोरोना ( coronavirus ) संकट के बीच आज से नौतपा ( Nautapa 2020 ) की शुरूआत हो चुकी है। नौतपा में 9 दिन तक भीषण गर्मी ( Scorching Heat ) पड़ती है। नौतपा 25 मई से 2 जून 2020 तक रहेगा। गत दो दिनों से गर्मी ( Summer ) के तेवर तीखे हो गए है। दिल्ली ( Delhi Weather Update ) में रविवार को तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया।

उत्तर भारत ( Heat Wave in North India ) में राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्‍तर प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच चुका है। वहीं, मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने आगामी दो दिन के लिए दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भयंकर गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट ( Red Alert for Heat Wave ) जारी किया है। इसी बीच भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान और भारी बारिश ( Heavy Rain ) भी होगी, जो गर्मी से थोड़ी राहत दे सकती है।

Eid 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद, बोले- सभी लोग स्वस्थ रहें, भाईचारा बढ़ाएं

heavt_wave_01.jpg

इन राज्यों में गर्मी को लेकर रेड वार्निंग ( Red Warning issued for Heat Wave )
मौसम विभाग ने उत्तरी राज्यों में भीषण गर्मी और लू के चलते रेड वार्निंग जारी की है। ऐसे में अगले कुछ दिन लोगों को भारी गर्मी सहन करनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्‍थान में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिन तक, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, राजस्‍थान, विदर्भ और तेलंगाना में भयंकर लू चलेगी। वहीं, छत्‍तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा, सेंट्रल महाराष्‍ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्‍तरी कर्नाटक में भी भीषण गर्मी पड़ेगी।

heat_wave_alert_03.jpg

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है तो कई राज्यों में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, सिरसा, जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग, बडगाम, बांदीपोर, बारामुला, बिलासपुर, बिलासपुर, चंबा, डोडा, गांदरबल, हमीरपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, हिमाचल और नागालैंड में भारी बारिश हो सकती है।

Weather Updates: गर्मी ने निकाला लोगों का दम, सबसे ज्यादा तप रहे देश के ये 10 शहर

heat_wave_alert_01.jpg

नौतपा में क्यों पड़ती है भीषण गर्मी? ( Why Heat in Nautapa ? )
ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य ताप और तेज का प्रतीक है। जब सूर्य चंद्र के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो इससे वह उस नक्षत्र को अपने पूर्ण प्रभाव में ले लेता है। जिस कारण चंद्र के शीतल प्रभाव क्षीण हो जाते हैं। इसका प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है। यानी की पृथ्वी पर शीतलता प्राप्त नहीं हो पाती। इस कारण ताप अधिक बढ़ जाता है।

heat_wave_alert_02.jpg

सूर्य की सीधी किरणें बढ़ाती है गर्मी
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर आती हैं। इस कारण तापमान बढ़ जाता है और अधिक गर्मी पड़ती है। इसके कारण मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का सिस्टम बनता है जो समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है। इस कारण हवाओं का रूख अच्छी बारिश के संकेत देता है।

Home / Miscellenous India / Weather Forecast: गर्मी के Red Alert के बीच यहां आंधी-तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो